Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Shrivastva MK Oct 2017
आज दो-चार बूँद आंसू के मुझे भी छलका लेने दो,
रो रहा हूँ मैं,दर्द के गीत मुझे भी गुनगुना लेने दो,
अब हसीन लमहात की ख्वाईश न रही,
ये ज़ख्म जो तूने दिया मुझे ,इसे खूबसूरत दुनिया से छुपा लेने दो,

क्यों किये इतने सारे वादें जब तोड़ के जाना ही था,
देके दर्द जुदाई का मुझे,मेरा दिल दुखाना ही था,
क्यों दिए मुझे ये झूठी मुस्कान जब,
लूट के मेरा नींद-चैन मुझे रुलाना ही था,

ओ बेवफा सनम हमे पता न था कि आप पलभर में बदल जाओगे,
चंद मिनटों की खुशी के लिए वर्षो का प्यार भूल जाओगे,
आँखें तरस रही आपके एक झलक के लिए,
पता नही था कि,आप किसी और के लिए मुझसे यू रूठ जाओगे,
मुझसे यू रूठ जाओगे........
Heeranshi Mishra Oct 2017
उलझी काली रातों में,
तेरी खट्टी मीठी बातों में,
हस्ती, खिल - खिलाती, रोतली  सी शक्लो में,
अक्सर में तुझको खुद में कैद कर,
अपनी हंसी को बेबसी में तबदील कर लेती हूं ।

आँखो के काले घेरे,
अनगिनत घाव मेरे,
चीख के पुकारते है तुझे,
बहते आंसुओ से फिर उन घावों को बेबसी का नमक देती हूँ ।

तेरे ख्वाब सिरहाने रखते हुए,
तकिये से बाते करते हुए,
दीवारों को ताकते हुए,
रात रात भर अपनी बेबसी का हिसाब लगाती हूँ ।

पायल उतार फेकी है,
झुमके अब रास नही आ रहे है,
जब से तुम दूर गए हो,
खुशिया में भी बेबसी का हिजाब रहता है ।

बेबसी को बढ़ाने के लिए ही सही,
बेबस को और बेबस करने ही सही,
एक बार आए वो इस बात की बेबसी बढ़ती जा रही है ।

©heeranshimishra
Shrivastva MK Oct 2017
मेरी प्यारी बड़ी बहना
तुम हमेशा यू ही खुश रहना,

तुम्हारे सारे दर्द मुझे मिल जाये,
मेरी सारी खुशी तुम्हे मिल जाये,

तुम्हारे चेहरे की खुशी कभी न छूटे,
तुम्हारे सपने तुमसे कभी न रूठे,

मेरी बहना के राहों में कभी कांटे ना हो,
जिस घर मेरी प्यारी बहना हो वहाँ कभी दुखो की बातें ना हो,

तारो की चमक मेरी बहना के चेहरे पर यू ही बना रहे,
इसे किसी की नज़र न लगे,ये हमेशा गुलाब की तरह खिली रहे,

पूजा  दी  इनका नाम है,
ये मेरे घर की लक्ष्मी सामान है,

माँ करे जिस घर मे इनका वास हो,
वहाँ हमेशा खुशियों की बरसात हो,

मुरझाये फूल भी खुशी से खिल जाएगी,
जब मेरी प्यारी बहना उसे होठों से लगाके मुस्कुराएगी,

मेरी दिल से निकली हरेक दुआ उसे लग जाये,
हर जन्म में वो मेरी बहन हो,उसे मेरी सारी उम्र लग जाये,
मेरी सारी उम्र लग जाये...........
My sweet n cute sister "Pooja Di",
May God bless u n save u from all types of difficulty n stay happy.....
I love u my sweet sister "Pooja Di"
Shrivastva MK Oct 2017
कई वर्ष बीत गए है तेरी याद में रोते हुए,
लिख रहा हु आज तेरी यादों को पलको को भिगोते हुए,

जब पहली बार ये नज़र तुझपर पड़ी थी,
मुस्कुराया था थोड़ा सा मैं क्योंकि मेरे सामने एक परी खड़ी थी,

धीरे धीरे हम एक-दूसरे के नज़दीक आते गए,
हंसकर एक दूसरे से सारी बाते बताते गए,

वो खूबसूरत पल धीरे-धीरे गुजरते चले गए,
हम उनके करीब वो हमसे दूर बढ़ते चले गए,

हर वक़्त हर पल मैं उनके लिए दुआ करता,
आंखों से आंसू गिरते फिर भी हंस हंस कर बाते करता,

खुदा को ये रिश्ता टूट जाना ही मंजूर था,
दर्द देना तो पहले से ही दुनिया का दस्तूर था,

अचानक से उनके सारे लब्ज़ बदल गए,
ओ सारे सपने पलभर में ओझल हो गए,

शायद उन्हें मेरी परख नही थी,
शायद उन्हें प्यार की समझ नही थी,

सच्चे प्यार का किस्सा अब पुराना हो गया,
दर्द से दोस्ती ,ये दुनिया वीराना हो गया,

दिल से एक सच्ची दुआ उन्हें हमभी मुस्कुरा कर दिए,
आपके दिल मे हमेशा जलते रहे खुशी के दिये,

हर सपने आपके पूरे हो जाये,
सफलता आपके कदम चुम जाये,

आज का प्यार पलभर में बदल जाता है,
ये इंसान तो पैसे के लिए अपनो को भूल जाता है,

आज अपनी टुटी कलम से आपको लिख दिया,
हमने भी बड़ी मुश्किल से दर्द में जीना सीख लिया,

आज मुझे ये झूठा प्यार समझ आ गया,
आज मेरा अकेलापन ही मुझे भा गया,

अगर ज़िन्दगी रही तो ज़रूर मिलेंगे,
मेरे प्यार के  फूल भी फिर से खिलेंगे,

एक अधूरी कहानी...........
Shrivastva MK Oct 2017
बेटियां परायी नही ये दो परिवारों का प्यार है,
बेटियाँ बोझ नही ये उस स्वर्ग का द्वार है,
जिसे हम मजबूर समझते है हर वक़्त,
वो बेटी मजबूरी नही धारधार तलवार है,

बेटियां माँ की जान होती है,
बेटीयाँ पिता का सम्मान होती है,
जो जानती हो हर दुख को भी सुख में बदलना,
बेटीयाँ उस माँ का वरदान होती है,

बेटीयाँ सच की प्रमाण होती है,
बेटियाँ घर का अभिमान होती है,
इनकी इज्जत करना सीखो क्योंकि,
ये सिर्फ लड़की नही उस देवी समान होती है,,
Dedicated to all girls
Shrivastva MK Oct 2017
संभल जाते है लोग अक्सर ठोकर खाने से,
दर्द होता है इस दिल को किसी के दूर जाने से,
ना जाना हमे यू अकेला छोड़ अनजान राहों में,
मुझे सिर्फ तुमसे प्यार है मतलब नही जवाने से,

मुझे चाहत नही तुझे पाने की,
ना आरज़ू है दिल दुखाने की,
हा अगर गम हो कुछ तेरे हिस्से में,
तो तम्मना रखता हूं उसे भी सह जाने की,

आख़िरी साँस तक साथ निभाएंगे हम,
खुद रोके भी आपको हसाएंगे हम,
कुछ आंसू तो उस दिन जरूर आएंगे आपके इन शरारती आंखों से,
जिस दिन छोड़ इस दुनिया को चले जायेंगे हम
Sand Oct 2017
Take my unfinishes melodies
and stich them into a song
Oh beloved
Your cruelty, your kindness
have both robbed me

          (excerpt from "Chaandaniya" [Moonlight], written by Amitabh Battacharya)
Chaandaniya (Moonlight) is a Hindi song from the 2014 film, 2 States. I am currently listening to it on repeat. I love the lyrics
Shrivastva MK Sep 2017
Teri khubsurat tasveer ko churane ko mann karta hai,
Tujhe dekh teri tasveer me muskurane ko mann karta hai,
Churalu mai tere sare gumo ko,
Phir se mujhe usi pyaar me kho jane ko mann karta hai,

Tujhe apna banane ko mann karta hai,
Tujhe duniya se chhupane ko Mann karta hai,
Na lag jaye tujhe duniya Ki nazar,
Khud kajal ban Teri aankhon me bas Jane ka Mann karta hai,

Bhawra ban phir se gungunane ko Mann karta hai,
Pawan ban tere baalon ko udane ka Mann karta hai,
Hamesha rahu mai tere pyare hothon par
Banke ek pyari si dhunn tere hothon se gungunane ko Mann karta hai....
Shrivastva MK Sep 2017
Aaj mujhe phir ek khubsurat taufa mil gya,
Es tute dil ko aaj ek aur dard mil gya,
Wo kabhi meri ek chhoti si muskan ki wajah thi,
Aaj uske pyare hothon se ye kya ** gya,

Zindagi ke har pal mai sirf tumhe chahunga,
Ai bewafa sanam tu fikra na kar
Ab tere samne kabhi na aaunga,
Na tujhse sikayat thi aur ab na hogi,
Jo kuchh pal bache hai mere wo teri yaad me bitaunga,

Ishq ka jo anzaam hota hai wo aaj mere sath ** gya,
Varso ka pyar chand minuto me kho gya,
Aajtak jo maine sapne me bhi nahi socha tha,
Aaj wo uske hothon se ** gya,
Uske hothon se ** gya.....
Mujhe pta na tha aaj ke din mujhe kismat etna bada taufa degi mujhe,
Aaj us hoth ne mujhe apne se dur kar diya....
Shrivastva MK Sep 2017
चला जाऊंगा एक दिन मैं इस दुनिया से
तुम्हे अकेला छोड़कर,

फिर ना मेरी याद आएगी तुझे
ना मैं आऊंगा वापस लौटकर,

पता है मुझे उस दिन ये पल थोड़ा उदास रहेंगे
मेरी कसम तुझे, ना याद करना मुझे रो- रो कर,

चंद शब्द कई बार रिस्ते बना देते है
तो कई बार चले जाते है तोड़कर,

नजाने क्यूँ ऐसा होता इस जहां में
सच्चा प्यार भी होता तो सिर्फ डर-डर कर,

इस इंसान की बात क्या करे साहेब
ये मुस्कुराता है किसी  इंसान का ही दिल तोड़कर,

इस दुनिया मे गमो की कमी नही है मेरे दोस्त
मुस्कुराते है लोग यहाँ गम भूल कर,

याद रखना जिसने भी दिया है धोखा मोहब्बत में
वो भी रोया है एक दिन आंखे भर कर,

तुझे पाने की तम्मना नही है हमारी
जी लेंगे हम भी तेरी मुस्कान देख कर,
तेरी मुस्कान देख कर........
Meri dost mujhe pta hai aapki es muskan ke pichhe bhi mayusi aur udasi hai....
Par dard to bantkar hi bhulaye ja sakte hain...
Next page