Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
raahii Feb 20
तुझे एक बार देखलु तो आँख भर आये ,
तेरी मुस्कान से मेरा दिल संवर जाए।
परदे से निकल ऐ मेरे हबीब ,
तेरे बिना ये मुरीद बेसुध-सा रह जाए।
The heart longs for just one glimpse, one smile,
Without you, this admirer remains lost and restless.
raahii Feb 20
तलाश है खुद की, न जाने कहाँ गुम हो गया हूँ,
कभी जंगलों में, कभी पहाड़ों में फिर रहा हूँ।
हो मुलाकात किसी दिन, यही आस है मुझे,
बस इस उम्मीद में, दरबदर फिर रहा हूँ।
On a journey to find myself, I roam through forests and mountains,
Holding onto hope, wandering aimlessly, waiting for a destined reunion.
raahii Feb 20
"किस गुरूर में हैं ये लोग,
शहर की खूबियों से खुद का बखान करते हैं।
कोई ज़रा पूछे इनसे,
आखिर तुमने इस शहर के लिए किया क्या है?
तुम्हारी शान भी इस शहर से है,
इसने ही तो तुम्हें ये सब दिया है।"
Some people boast about themselves using their city's fame,
But do they ever ask themselves—what have they truly given back?
raahii Feb 17
अपने आप को काबिल बना रहा हु ,
खुदको, प्यार करना सीखा रहा हु |
माना के हमारा मिलना सामान्य नहीं था,
इसलिए एक असामान्य सी मुलाकात बना रहा हु।
In the journey of self-growth, I am learning to love myself,
Turning an unusual encounter into something truly special.
raahii Feb 17
अभी कुछ हसी बाकी हैं मुझमे,
मुझे जी भरकर हंस लेने दो।
वरना ये शाम, ये रातें तो बस कट रही है।
There’s still some laughter left in me,
Let me laugh my heart out.
Otherwise, these evenings, these nights,
Are merely passing by.
raahii Feb 17
कुछ पाने की आशा है, और खोने का ग़म भी,
पा सकूँ उस मंज़र को, या खो दूं अपनी हस्ती।
जो भी हो, चलता रहूँगा इस राह पर,
हासिल हो या न हो, ये रब की मर्ज़ी।
the internal struggle between desire and fear, hope and loss, and acceptance of fate.
raahii Feb 17
अब भुला देंगे तुझे ,
क्यूंकि मेरा तो होने से रहा।
पर कम्भख्त ये तेरी यादें ,
मुझे दिन रात सताया करती हैं।
The internal struggle between wanting to move on and being overwhelmed by memories of a lost love.
Next page