Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Apr 7
तेरे चेहरे की वो खूबसूरत तस्वीर कहाँ से लाऊँ,
हर लम्हा तेरे साथ गुजरे ऐसी तकदीर कहाँ से लाऊँ,
मैं मांगता हूं हर सफर में साथ तेरा
तू ही बता मैं हाथों में वो लकीर कहाँ से लाऊँ|
Hindi poetry
Aaron
Written by
Aaron  14/M
(14/M)   
  131
 
Please log in to view and add comments on poems