Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Mar 25
जिंदगी भर ना सही ,
दो कदम तो मेरे साथ  चलो  |
सारी उमर ना सही ,
बस दो पल मेरे साथ गुजारो
कुछ अपनी कहो,
कुछ मेरी सुनो |
तुम ना सही ,
ये यादें मेरे संग रहेंगे |
तन्हा जिंदगी के सफर में ,
यहीं मेरे हमसफर बनेंगे  ||
Akriti
Written by
Akriti
Please log in to view and add comments on poems