Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jun 2020
वो हवा भी प्यारी है, जो  छू के तुम्हे आती है

पर दर्द होता है जब वो  मुझे छू कर, चली जाती है ।

प्यार तो बस हो जाता है, उसे करता कहां है कोई ;

यादों के सहारे जिवन बिताते है अब, जो बडे  प्रेम से है संजोयी ।

फना हो गये हम तुम्हारे प्यार में, जिवन कर दिया तुम्हारे नाम;

और अब तुम्हारे इश्क़ में हो गये अपनी  मर्जीसे  बदनाम ।

Armin Dutia Motashaw
23
   Sky
Please log in to view and add comments on poems