प्रिय अब मास्क खोल न देना हाथ सैनिटाइज करना भी भूल न जाना कोरोना से लड़ने का यह चक्र सुदर्शन फूलों से भी प्यारा है इसका दर्शन इसकी चौकस सुरक्षा में कोई निज लापरवाही बरत न लेना प्रिय यह मास्क खोल न देना हाथ सैनिटाइज करना भी भूल न जाना मास्क की गांठों को व्यवस्थित करना सरल है पर एंटीबॉडी प्राप्त करना बड़ा कठिन है बीच भीड़ में कहीं जाकर लापरवाही से इसे हटा न देना प्रिय अब मास्क खोल न देना हाथ सैनिटाइज करना भी भूल न जाना मिल सकते हैं चेहरे अनेक कुछ चिकने, कुछ काफी नेक कुछ खांसेंगे, कुछ देंगे छींक नए-नए दृश्य पाकर भी वीर तू मास्क को भूल न जाना प्रिय अब मास्क खोल न देना हाथ सैनिटाइज करना भी भूल न जाना