Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jul 2019
संगीत  मेरे जीवन के लिए है एक अनोखा वरदान

सुर सांस , संगीत धड़कन; दोनों है मेरे जीवनमें, विधाता का वरदान ।

प्रणाम मेरी मां, और मेरे गुरुजीको, जिन्होंने दिया मुझे संगीत का ज्ञान।

गितोमें और कविताओं में बसी है मेरी आत्मा, मेरी जान ।

मेरे प्रणाम उन सारे कवियोंको और गायकोंको  जो है महान ;

कोकिल कंठी लताजीने, बढ़ाई हमारी आन बान शान;

उन्हें भी मेरे कोटि कोटि प्रणाम; देती हूं मैं उन्हें बहुत मान सनमान ।

प्रभु मरते दम और अगले जनमभी देना मुझे यह अनमोल वरदान ।

Armin Dutia Motashaw
47
 
Please log in to view and add comments on poems