Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Apr 2019
झांको भीतर

अरे भाई, निष्ठुर हो के लोगों को  युह न मार

क्यों करता है दूसरों पे बिना सोचे समझे वार

कभी जरा अपने भीतर तो झांक मेरे यार ।

कभी देख ले करके सब से भाईचारा और प्यार

सुकून मिलेगा बहुत; कर ले तू, मेरा ऐतबार ।

भगवान कहे कोई, और कोई अल्लाह; जिसने रचा संसार

वो कहता है, सब है एक समान; बस तु सबसे कर प्यार ।

विनती करती हूं, कुछ भी करने से पहले, सोचना एक बार;

जवाब मिलेगा जब झांकोगे भीतर, अपनी अंदर एक बार ।

Armin Dutia Motashaw
56
 
Please log in to view and add comments on poems