Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jan 2019
वंदन हर शहीद को

करती हूं मै अश्रु भरी आंखो से अर्पण आपको श्रद्धांजलि प्रिय बापू, हमारे पूज्य राष्ट्र पिता ।

और श्रद्धांजलि हर वीरको, जिसने की कुर्बान अपनी जान; जो जान हार के भी जीता ।

अमर रहे हर शहीद, और कोटी कोटी धन्यवाद उनके परिवार का ।

कर्ज रहेगा आपका, हर भारतीय पर उधार, और कर्तव्य होगा सरकार का

निष्ठा से जो पालन करना होगा, हर हालमें हमें, हर हिन्दुस्तानी को ।

तब भी उतार न पाएंगे हम यह कर्ज, आपकी कुर्बानी का ।

खुशनसीब हैं वो देश, जिसके वीर हो ऐसे बाहदुर और निडर ।

स्वीकार हो उन्हें मेरी अश्रु भरी श्रद्धांजलि, करती हूं जो मै, हाथ जोड़ कर ।

जय हिन्द, अमर रहे हर शहीद ।

Armin Dutia Motashaw
52
 
Please log in to view and add comments on poems