Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jan 2019
यह संसार

"सीने में सुलगते हैं अरमान", गाती हूं यह गीत;
प्यार की हो गई हार, और मतलबी दुनियां की जीत।

चाहा था अपनो का साथ, थोड़ासा प्यार;
पर यहां तो चलता है व्यापार, बड़ा कठोर है यह संसार ।

इस से तो अच्छा था वोह भरम, ठीक था वो फरेब;
भले वोह था एक भ्रम; समझो थी वह हमारी एक  ऐब ।
मतलब का होता है व्यवहार;
मात पिता को छोड़ के, झूठा सारा संसार।

Armin Dutia Motashaw
63
 
Please log in to view and add comments on poems