Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jan 2019
वतन हमारा

हमारे घर से फेंक दिया बाहर हमें;
सोचो जरा, हम कैसे माफ करें तुम्हे ।

खुद बन बैठे मेजबान; और फिरते हैं हम बनके बेघर, आवारा,
छोड़ कर वह जन्नत, था जो हमे, हमारे जान जीतना प्यारा ।

आप खुश हो के मना रहे हो, आपकी जीत;
और बच्चे हमारे, अपनी संस्कृति से है वंचित ।

जन्नत जैसा घर था हमारा, नैसर्गिक और बहुत प्यारा ।
आज तरस रहे हैं हम, लौटने के लिए वहां, दो बारा ।

हमारी स्थिति पे रो रहे हैं हम, पर आति नहीं तुम्हे दया ।
धरती हमारी छीनके, अब बनाओगे तुम यहां तुम्हारा आशिया ।

भूलना मत, यह माता है हमारी, कभी न बना पाओगे उसे तुम्हारी ।
भूलना नहीं, यह माता हमारी, है हमें, हमारे जान से भी प्यारी ।

उसकी चाह में, उसकी याद में, हम आज है बेकरार;
भले आज रोते हैं हम ज़ार ज़ार, लेे के रहेंगे हम उसे, फिर से एक बार ।

Armin Dutia Motashaw
78
 
Please log in to view and add comments on poems