मूंगफली और गुड़ वाली गजक
दिखने में है ये लाल- पीली गजक
उपलब्ध सबको सहज सुलभ
सर्दी में दे गर्माहट ये गजक
व्यंजन की अद्भुत मिसाल गजक
तिल और चीनी वाली गजक
दिखने में ये है उजली गजक
दांतो की कसरत करती गजक
किट -किट आवाज निकलवाती गजक
सर्दी की किटकिटाहट मिटाती गजक
सूखे मेवों वाली भी आई गजक
अमीरों की भी चाहत बनी गजक
लोहड़ी तक ही रास आती गजक
आओ मिलकर खाएं गजक
गजक खाकर करें धमाल
यह है सर्दी का तोहफा बेमिसाल
Today is festival of Lohri in India which is celebrated with eating Gazak, Rewari Ghewar . The simple and natural food items providing inner warmth in the winter.