Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Jun 2020 · 47
Pearl Anniversary
Mohan Jaipuri Jun 2020
Today is Anniversary Pearl
But life now is not simple

Your ideals are our power
to live the life's each & every hour
Your memories are unending
Which recite the melody of life
Life stream is continuous
But life now is not simple

No happiness in life
No clothes have colors
Heart is now sad
No music has melody
No food has sweet taste
Only the timecycle moves on
But life now is not simple

No worry about loss & profit
No happiness - no sorrow ever hit
No weather changes a bit
No interest in day
No fear of darkness.
Just follow the nature's rule
But life now is not simple

Those who expire young
They always appear in memories as young
Maybe their power stays with us
And becomes our resource
This is our life's strength
But life now is not simple.
Mohan Jaipuri Jun 2020
आज एनिवर्सरी पर्ल है
जीवन कहां अब सरल है।

आदर्श आपके हमारी शक्ति हैं
जीवन जीने की युक्ति हैं
यादें आपकी हर पल आती हैं
जीवन का राग सुनाती हैं
          जीवन धारा अविरल है
          पर जीवन कहां अब सरल है
          आज एनिवर्सरी पर्ल है।

ना जीवन में वो उमंग है
ना कपड़ों में वो रंग है
दिल की गली अब तंग है
ना संगीत में रंगत है
ना भोजन में वह रस है
          बस कालचक्र अटल है
          पर जीवन कहां अब सरल है
          आज एनिवर्सरी पर्ल है।

ना लाभ - हानि की फिक्र है
ना सुख- दुख: का कोई जिक्र है
ना मौसम का कोई फेर है
ना दिन में कोई दिलचस्पी है
ना अंधेरे का डर है।
          बस प्रकृति नियमों पर अमल है
          पर जीवन कहां अब सरल है
          आज एनिवर्सरी पर्ल है।

जो जवां चले जाते हैं
वो हमेशा जवां यादों में दिखते हैं
शायद उनकी शक्ति हमारे साथ रह जाती है
और हमारी थाती बन जाती है
          यही अब जीवन संबल है
          पर जीवन कहां अब सरल है
          आज एनिवर्सरी पर्ल है।
Mohan Jaipuri Jun 2020
ये अंगुलियां भी कमाल हैं
जब कोई अपना इन्हें होठों पर रख दे
तो बन जाती मुश्किल में ये ढाल हैं।

जब कोई इनसे भोजन बनाकर खिला दे
तो तृप्ति होती बेमिसाल है।

जब दो प्रेमी बिछड़ जाएं
तो अंगुलियों पर गिनती करते
दिलों का बुरा हाल है।

जब कोई कम ज्यादा बोल दे
भेद दिल का खोल दे
ये अंगुलियां उठकर कर देती बेहाल हैं।

जब मूंगा पहनी उंगली की
कोई चेहरे से ज्यादा तारीफ कर दे
तो मच सकता बवाल है
कहलाता यह फ्लर्ट है
इसलिए रहना हमेशा अलर्ट है।
Mohan Jaipuri Jun 2020
दीर्घ वृत्ताकार तेरा मुखड़ा
जिस पर सूर्य जैसी बिंदी
आंखें मय के प्याले जैसी
उड़ा दे सबकी निंदी
झूमर तेरे शंकवाकार
जो कर दें दिल बेकरार

गर्दन तेरी सुराही दार
जिसमें मैचिंग वाली माला
साड़ी पहने लाल पर
दुर्गा लगती है ये बाला
होंठ तेरे पंखुड़ी जैसे
नाक है सुआदार

चूड़ियों से भरे हाथ तेरे
बिखेरे इंद्रधनुषी रंग
घुंघराले बाल तेरे
अद्भुत लहराने का ढंग
चश्मे में से जब तू देखें
चेहरा लगे ईमानदार

पूजा वाली थाली संग
लगती नारी हिंदुस्तानी
जिधर से भी तू गुजरे
उधर मौसम हो जाए तूफानी
देख तुझको जी‌ ललचाये
जैसे तू हो रसगुल्ला शानदार

इतना सब सोच समझ कर
लिखने का चल दिया अपना दांव
मैं दूर देश का सीधा सादा
बड़ा दूर ही मेरा गांव
गलती हो तो माफ करना
यही जहन मे आया सरकार।
Jun 2020 · 72
Trait Vs fate
Mohan Jaipuri Jun 2020
Less belonging
Long travelling
Less debt
More appropriate
Less hate
More date
Mohan Jaipuri Jun 2020
लाल फूल व हरी पत्तियों वाला
सूट जिसका है आंगन काला
रेगिस्तान हरियाला लगे जब
पहने इसको कंचन वर्ण बाला
उस पर हरियाली चुनर और
मुस्कान का हुनर निराला
आंखें तुझ पर अटक गई
तू ये कैसा जादू कर गई।

मुश्किल तो तब बढी
जब देखे कंगन लाल
खनक इनकी सुन ना पाये
हम रह गए कंगाल
मन में आया अब बाली बन
तेरे कानों में लटक जाऊं
कंगन की खनक में
हर संगीत का आनंद पाऊं
आंखें कानों पर अटक गई
तू यह कैसा जादू कर गई।

मैं मन भर लिखता हूं
तुम सब पढ़ लेती हो
तुम रत्ती भर लिखती हो
मैं कैसे पढूं तुम्हें
इसलिए मेरी आंखें
तुम्हारा आईना बन गई
और तुम पर ही अटक गई
तू यह कैसा जादू कर गई।
Jun 2020 · 90
पीला रंग
Mohan Jaipuri Jun 2020
पीला है खुशियों का रंग
उस पर तितली जैसे लब
कहीं हो रही बूंदाबांदी
कहीं गर्जन के करतब
किस पर आज बिजली गिरेगी
किसका उर होगा
खुशियों से लबालब
Mohan Jaipuri Jun 2020
स्वागत बूंदाबांदी का
भीषण गर्मी में ही होता है
बरसात के बाद तो
बूंदाबांदी महत्वहीन लगती है
यह समझने में बहुत समय लगता है
कि बरसात के बाद की बूंदाबांदी
हर सजीव के जीवन में नया रस भरती है

जवानी की तपिश में भी
रूमानियत बूंदाबांदी की तरह होती है
तब पौरुष की बरसात तो घर संसार
बसाने में ही खर्च होती है
अधेड़ अवस्था ही बचती है
जिसमें कुछ रूमानियत और
कुछ रूमानियत की यादें
जीवन में उल्लास भरती हैं
बिखरते मेले की मायूसी दूर करती हैं
लेकिन यह क्या ? दुनिया इसे
सठियाना कहती है
और यह बरसात के बाद की बूंदाबांदी
की तरह गंदगी लगाने वाली लगती है
लेकिन उन्हें नहीं पता कि यही
वह बरसात के बाद की बूंदाबांदी है
जो हर सजीव के जीवन में
उल्लास भरकर नया रस बनाती है।
Mohan Jaipuri Jun 2020
पवन तू मेरा संदेशा
उस कजरारे नैनों वाली से कहना
नगर से दूर एक मरुद्यान में
हम उनकी नेट पर बाट जोहते
जोहते- जोहते आंख लगे तो
सपनों में भी तुमको पाते
यही मनोदशा है जब से देखा
क्यों हो गया यह दिल बेगाना
पवन तू मेरा संदेशा
उस कजरारे नैनों वाली से कहना

कूलर की ठंडी बयार में भी
उनके होठों की मुस्कुराहट की
याद बेचैन कर जाती है
मोबाइल के हर नोटिफिकेशन पर
बेसब्री अचानक दस्तक दे जाती है
सुबह से यही हाल है
जैसे किसी ने लूटा हो चैना
पवन तू मेरा संदेशा
उस कजरारे नैनों वाली से कहना

दूर कहीं जब कोयल बोले
दौड़ कर उसके पास जाते
तुम्हारे खुले बालों की तारीफ में
उसे कई कसीदे सुनाते
यही क्रम उनका चल रहा है
कभी दौड़ना कभी बहकना
पवन तू मेरा संदेशा
उस कजरारे नैनों वाली से कहना

खाली घर प्रतिध्वनि करता
उनकी यह व्यथा सुन
जल्दी से संपर्क जोड़ो
पल भर कर लो गुन गुन गुन
तुम्हारी तत्परता पर निर्भर है
उनका यह जीवन बेगाना
पवन तू मेरा संदेशा
उस कजरारे नैनों वाली से कहना
Mohan Jaipuri Jun 2020
जब जब तुम आंखों में काजल लगाती
तब तब जीवन गति का बोध कराती
लगे आंखें ना हों, जैसे हों तारे
प्रतिक्षण बदले चमक ये नैना तोरे
मैं बस देखूं तो लगे जैसे
तूने कैनवास पर भाव उकेरे
नैनो की डोर से मैं कब बंध जाता
इसका मुझको ना आभास हो पाता
दिल का हाल कहने से
इनको मैं रोक न पाता।

जब जब तुम लिपस्टिक लगाती
लालिमा इंद्रधनुष जैसी बिखरा देती
फूलों का लब आभास कराते
पर मेरे मन में शोले भरते
बस मैं तुम्हें देखता रहता पर
नजरों को मैं दिल की बात कहने से
कभी रोक न पाता।

जब-जब तेरे खुले बाल लहराते
चेहरे में तेरे नया रंग भर जाते
फिसल फिसल कर गाल चूमते
हम रह जाते हाथों को मलते
मुंह मेरा खुल खुल जाता
दिल की बात कहने से
इसको मैं रोक न पाता।
Jun 2020 · 122
Develop your AQ
Mohan Jaipuri Jun 2020
Intelligence Quotient(IQ)
Down on the road
Emotional Quotient(EQ)
Unwarranted load
Social Quotient (SQ)
At a horrible mode
Adversity Quotient(AQ)
Need of hour and
best among quotient quad.
Raise your AQ level
Bury covid under gravel
Jun 2020 · 36
Lesson for Eco day
Mohan Jaipuri Jun 2020
We are not facing
environment change
Actually we are facing
environment breakdown
We are not doing
green revolution
But we are sowing
chemicals resulting
in severe pollution
& inviting self destruction
We have to understand
this problem and
then teach everyone
for its eradication
Don't take the nature for granted else it will not accept your existence.
Jun 2020 · 68
Humility and love
Mohan Jaipuri Jun 2020
Humility makes
men and women angels
Men and women love
and give birth to angels
Both humility and love
are the basis of world
How the hell in the world
Vanity and devils appeared
May 2020 · 77
No to tobacco
Mohan Jaipuri May 2020
Beedi, cigarette, chillum and hookah
These are all enemies of the lungs
Who says no to tobacco
He actually says yes to life
And adds valuable years
to his beautiful profile of life
Mohan Jaipuri May 2020
बीड़ी, सिगरेट ,चिलम और हुक्का
ये सब हैं फेफड़ों के दुश्मन पक्का
समय रहते जिसने इनको समझा
उसने‌ धुंआ होने से जीवन‌ को रोका।
No to tobacco
Yes to life
Today is world no tobacco day
May 2020 · 66
Lockdownd Days
Mohan Jaipuri May 2020
Peak of lockdown
And peak of heat
Made our movements
And activities very weak
Self - dependence seems
a long lasting trait
Posting a selfie seems
very difficult with
Self decor moustache
And self done hairset
Fighting with 65th day of lockdown and 50 degree celcius temperature at my place.
May 2020 · 102
Burning memories
Mohan Jaipuri May 2020
Those who pass away
Never comes back
Our life is simply left
as a burning memories track
Every night occupied by stars
creates an illusion of her presence
Redness of the sun in every
morning and evening
reminds of her aura & grace
When clouds in full afternoon
create a cool zone
it reminds of her caring nature
but as soon as clouds disappear
Then the same sad feeling repeats
Those of pass away
Never comes back
Our life is simply left
as a burning memories track
When the flowers are seen blooming
It reminds of her beautious face
When a bumble bee kisses the flower
It brings an image of her intoxicating eyes
As soon as bumble bee go away
and becomes invisible
Then the same sad feeling repeats
Those who pass away
Never comes back
Our life is simply left
as a burning memories track
When the ocean waves hit the coast
It reminds me of limits of life
and sense of mobility to go on
But the returning waves
Again creates the sad feelings
Those who pass away
Never comes back
Our life is simply left
as a burning memories track
This has been translated from my yesterday's hindi poes"yaadon ke jalte deep" on the request from chris , Washington . Hope he will read and enjoy it.
Mohan Jaipuri May 2020
जाने वाले चले जाते हैं,
ना लौट कर कभी आते हैं
हमारा जीवन यादों का
जलता दीपक बना जाते हैं।

हर रैना तारों से उनकी
उपस्थिति का आभास कराती है
सुबह-शाम लगता जैसे
लालिमा सूर्य की उनसे सी होती है
भरी दोपहरी में बादल आने से
छाया कहीं से आती है
उनके शीतल आंचल की
यादें ताजा कर जाती है
लेकिन गुजरना बादल का
फिर वही एहसास दिला जाते हैं
जाने वाले चले जाते हैं
ना लौट कर कभी आते हैं
हमारा जीवन यादों का
जलता दीपक बना जाते हैं।

फूल कहीं जब खिला हुआ देखते हैं
सहसा उनका मुखड़ा सामने पाते हैं
भौंरे जब कहीं मंडराते हैं
उनके दृग की मादकता ताजा कर जाते हैं
भौंरे पल भर में जब अदृश्य हो जाते हैं
फिर वही एहसास दे जाते हैं
जाने वाले चले जाते हैं
लौट कर कभी ना आते हैं
हमारा जीवन यादों का
जलता दीपक बना जाते हैं।

समुद्र की लहरें जब तट पर आती हैं
जीवन मर्यादा का भान करा जाती हैं
भाव मन में गतिशीलता का
फिर पैदा कर जाती हैं
लेकिन लौटती लहरें
फिर वही एहसास दे जाती हैं
जाने वाले चले जाते हैं
ना लौट कर कभी आते हैं
हमारा जीवन यादों का
जलता दीपक बना जाते हैं।।
May 2020 · 145
Fit the fight
Mohan Jaipuri May 2020
Keep mood right
Make heart light
  Laugh, shine & bright
This fits the fight
May 2020 · 45
नेक सलाह
Mohan Jaipuri May 2020
प्रिय अब मास्क खोल न देना
     हाथ सैनिटाइज करना भी भूल न जाना
कोरोना से लड़ने का यह चक्र सुदर्शन
फूलों से भी प्यारा है इसका दर्शन
इसकी चौकस सुरक्षा में
कोई निज लापरवाही बरत न लेना
प्रिय यह मास्क खोल न देना
हाथ सैनिटाइज करना भी भूल न जाना
     मास्क की गांठों को व्यवस्थित करना सरल है
     पर एंटीबॉडी प्राप्त करना बड़ा कठिन है
     बीच भीड़ में कहीं जाकर
     लापरवाही से इसे हटा न देना
     प्रिय अब मास्क खोल न देना
     हाथ सैनिटाइज करना भी भूल न जाना
मिल सकते हैं चेहरे अनेक
कुछ चिकने, कुछ काफी नेक
कुछ खांसेंगे, कुछ देंगे छींक
नए-नए दृश्य पाकर भी
वीर तू मास्क को भूल न जाना
प्रिय अब मास्क खोल न देना
हाथ सैनिटाइज करना भी भूल न जाना
Mohan Jaipuri May 2020
अद्भुत है जीवन का खेल
नित नई सीख और नए अनुच्छेद
कहीं लाचारी और गरीबी की अमरबेल
कहीं नफरत, दु:ख और घोर अवसाद
अनंत जिजीविषा और असीमित लालसा
जिस पर ना कभी पड़े नकेल
जीवन का यह गूढ़ रहस्य
अब तक ना कोई पाया बेध
ममता और प्यार कहलाता है अनमोल
फिर भी वहीं से पनपती है दु:खों की सेज
जिसने समय रहते समझा ये खेल
उसने ही‌ जीता जीवन का युद्ध
जैसे प्रभु यीशु या गौतम बुद्ध ।
Mohan Jaipuri May 2020
In these trying times
We have seen many
New Nightingales
We thank them from
bottom of our hearts
for their consistent
Care in covid wars
Your nightingale pledge
shows the humanity
the path to survive
And a hope to return
soon to normal life
International Nurses Day is celebrated today .  Florence Nightingale's birthday is celebrated as international nurses day.
Mohan Jaipuri May 2020
When she is unable
to fight our fate
She practices self hate
But she never sees
fault in her kids
How much irrelevant may
be our deeds & needs
Happy mothers day to HPians.
A mother only sees all good in us and never let us down .
May 2020 · 84
Excruciating
Mohan Jaipuri May 2020
Frustration of lockdown
Or
say it revenge shopping
One day's relaxation
led Liquor sale in millions
It is really excruciating
May 2020 · 66
Happy Labour Day
Mohan Jaipuri May 2020
Eight hours for work
Eight hours for recreation
And Eight for the rest
To arrive at it was difficult
without organization and unity
Salute to you everyone with full dignity
Happy labour day to everyone
Mohan Jaipuri Apr 2020
The length of a night
Can be measured
Only when it is spent
Without a partner
And
The length of a day
Can be measured
Only when it is spent
under a lockdown charter
Mohan Jaipuri Apr 2020
हच के छोटे रिचार्ज की तरह
कितना छोटा रिचार्ज तू लाया रे
तुरंत आई 'लव यू 'बोल गया
हमें और सुनने का मौका दिया नहीं रे
गमगीन है जयपुर, टोंक
शोक-संतप्त सारा देश रे
एक बार फिर से आना
धर पान सिंह तोमर का भेष रे।
खिराजे अकीदत
Tribute to Irrfan , an indian theatre, film and tv actor
Apr 2020 · 107
God's planning
Mohan Jaipuri Apr 2020
She had an everlasting
relationship with surgery
I renunciated all
my previous luxury
It was her hobby
to landscape
the surroundings
The deserts came
to her way to
get some greenary
Mohan Jaipuri Apr 2020
सच कहते हैं
छोटों के सपने छोटे
और बड़ों के मोटे
देखना था शहर लखनऊ
पर हम आपके
पुराने 'नोट्स' देखकर लौटे
ना सपने को धार मिली
ना लखनवी व्यंजन चटपटे
बस तुम्हारा दीदार हुआ
और  तुरन्त सरपटे ।
Apr 2020 · 32
पूरी
Mohan Jaipuri Apr 2020
सर्दी, गर्मी या फिर हो वर्षा
सब मौसम में एक समान
स्वादिष्ट लगती हैं पूरियां

सर्दी में खीर,हलवा संग
ले लो चार पूरियां
सर्दी से बन जाएगी
आपकी दूरियां
सब मौसम में एक समान
स्वादिष्ट लगती हैं पूरियां

वर्षा ऋतु में महकने लगता है
मिट्टी का कण-कण
देख कर गिरती बूंदे
कानों में बजने लगता
संगीत छन- छन
रसोई में आकर तल लेते हैं
सनन-सनन चार पूरियां
अचार या भाजी संग
लगती लजीज पूरियां
हर मौसम में एक समान
स्वादिष्ट लगती हैं पूरियां

गर्मी की ऋतु आई
खाने की इच्छा पर भी बन आई
ऐसे में यदि कोई तल दे चार पूरियां
परोस‌ दे धनिया और
पुदीना की चटनी संग पूरियां
ऊपर से पिला दे दो गिलास रायता
आने लगती है नींद की हिलोरियां
हर मौसम में एक समान
स्वादिष्ट लगती हैं पूरियां

बांग्ला या गुज्जू
उत्तर या दक्षिण सुदूर
सबकी नजर में
बराबर इसका वजूद
सबको एक जैसी
अजीज हैं पूरियां
हर मौसम में एक समान
स्वादिष्ट लगती हैं पूरियां
Today is "Akshya Tritiya" which means immortal day. We cook some good food on this day. I have taken "Poori /Puri " for my writing  showing my love for poori
Apr 2020 · 42
आम और नीम
Mohan Jaipuri Apr 2020
मौसम है आमों का
कभी घूमते थे इनकी तलाश में
अब कुदरत का फरमान है
स्वास्थ्य ढूंढ रहा हूं घर के कड़वे नीम में
पिछले एक महीने में
बन गया हूं आधा हकीम मैं
भीड़ से दूर रहकर
करता हूं खुद पे यकीन मैं।
Mango and Neem season is same but we always ignored neem. One is sweet but another is bitter. This year it is bitter's turn.
Apr 2020 · 49
Time is news
Mohan Jaipuri Apr 2020
It was not a news
When someone was waiting
for me at home
And I was on my duty
But now it is a news
When I am at home
And duty is non mobility
Time defines duty and news.We are only puppets.
Apr 2020 · 109
Bard of Avon
Mohan Jaipuri Apr 2020
Not of an age,
but for all time
No better time to read
his tragicomedies
than this lockdown
Remembering William Shakespeare on his birthday today . His tragicomedies are always relevant.
Mohan Jaipuri Apr 2020
गहरा जमीन का दर्द हुआ
इंसान की करतूतें छिपाना
इसके लिए जब मुश्किल हुआ
तब अब जो हो रहा है
वह मंजर पैदा हुआ
कदर करना सीख लो प्रकृति की
वरना पश्चाताप का वक्त
ना देगी यह धरती भी
A poem dedicated to earth  on 50 th earth day today i.e. 22-04-2020
Apr 2020 · 126
Benzamin proved right
Mohan Jaipuri Apr 2020
Cinemas are for entertainment
Coachings are for education
Showrooms for shopings
Restaurants for outings
When all are mixed up
in one they make a Mall
Which once were considered
as a flagship of capitalism
Corona turned them in desolation
And it has proved a back stabbing
for the capitalism
Cause now Malls will be the last
to come into the activism
When the first mall was opened in the paris Benzamin Franklin said today's flagship of capitalism will be tomorrow's dagger to it.
Mohan Jaipuri Apr 2020
Hold me from wherever you are
When my voice does not find words
due to heavy heart
Hold me from wherever you are
When flames of candles and glow of stars light up night but I feel dark
Hold me from where you are
When gardens are blooming but
I feel gloomy
Hold me from wherever you are
When tears roll down my cheeks
but nobody is there to sail out them
Hold me from wherever you are
When my steps move to the bar
instead of home at day's end
Hold me from wherever you are
When I become a traveller of
unknown destinations.
So close to my heart  but so far
    physically
Apr 2020 · 163
A solidary
Mohan Jaipuri Apr 2020
Water to thirsty
Food to hungry
Light to dark
Love to hate
May change
the fate but
it is not
a usual trait
Apr 2020 · 168
Memories
Mohan Jaipuri Apr 2020
She loved like dreams
Left like autumn scenes
Apr 2020 · 138
Unending theme
Mohan Jaipuri Apr 2020
Result of a dream is
Another dream
This is my life's
Unending theme
Apr 2020 · 58
Love & Life
Mohan Jaipuri Apr 2020
Once again
I and you
are alike
Not the same
Why is the
Same desolation
Which once
Rolled down
Your eyes
And drawn away
All your lies
And I invested in you
My all deep ties.
Apr 2020 · 136
Learning
Mohan Jaipuri Apr 2020
Excitement is the sign
of the beginning of the learning
While silence is the
sign of its completion
Apr 2020 · 108
Gleam
Mohan Jaipuri Apr 2020
Being a person
I have dreams
That is the reason
of my gleams
Apr 2020 · 160
An irony
Mohan Jaipuri Apr 2020
We are in isolation with our mobiles
But we oppose to isolation at homes.
Mohan Jaipuri Apr 2020
तेरे बिना यह जिंदगी मिल भी जाए तो क्या है?
सिर्फ एक खामोशी का मंजर
और दिल में तेरी याद का खंजर है।
एक तो धुंधलाती यादों का साया
दूसरा यह जीवन का सुनसान सा दोपहर ।

क्यों ये दिन रात होते हैं?
जबकि दोनों का मेरे लिए एक ही मतलब है
धन दौलत खैर ख्वाहिश
तब तक लगते अच्छे थे
जब तक तुम हमसफर थे।

जीवन जुगनूओं का रंगमंच है
एक शम्मा की लौ के बिना 'शो' होता नहीं
जलने का जज्बा आता नहीं
पिघलते हैं दिल के अरमान
जब दिल में ही तो
निकलते हैं आंखों के रास्ते
यही है जिंदगी का बेबस मंजर
और दिल में तेरी याद का खंजर।
Apr 2020 · 76
Shadow
Mohan Jaipuri Apr 2020
It is the sun which
gets honour to shadow
Otherwise people are
afraid of shadow of
their own
Temperature has risen now above 40
Mohan Jaipuri Apr 2020
वह जो हैं
नजरों में हमारे
उन्होंने ही
दिलो-दिमाग उजाड़े।
Apr 2020 · 83
Dreams
Mohan Jaipuri Apr 2020
Dreams are beautiful to see
But difficult to live on them
Similarly I can say you moon
But where is the wax and wane
Mohan Jaipuri Apr 2020
बचपन में जब स्कूल जाने का
मन नहीं हुआ करता था
कहते थे आज दांत में
दर्द है
खाना नहीं खाऊंगा
पिताजी समझ जाते थे
और घुमाने ले जाते थे।

अब आधी सदी बाद
जब सच में दांत में
दर्द होता है
खाना नहीं खाता हूं
ऑफिस भी नहीं जाता हूं
आज फिर कमी है पिताजी की तरह
घुमाने वाले की
और दर्द को
छूमंतर करने
वाले की।
Some pain are small but need attention of relations.
Apr 2020 · 46
Loved are like our shadow
Mohan Jaipuri Apr 2020
Those whom we love
are like our light
Which produce our shadow
Once they leave us
We lose that light
And we virtually
Lose our shadow.
Apr 2020 · 127
Care
Mohan Jaipuri Apr 2020
Too much care
Succeeds rare
Next page